BCCI का बेहतरीन गिफ्ट... इन खिलाड़ियों के लिए खोल दिया खजाना

26 Aug 2024

Getty, AP, PTI, Social Media

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है.

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट (महिला-पुरुष, जूनियर) में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं.

यह जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी यह इनाम मिलेगा.

जय शाह ने कहा- घरेलू क्रिकेट प्रोग्राम के तहत सभी महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि शुरू कर रहे हैं.

उन्होंने कहा- इसके अलावा सीनियर पुरुषों के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए भी पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

जय शाह ने लिखा- इसका उद्देश्य घरेलू क्रिकेट में बेस्ट खिलाड़ियों की पहचान करना और पुरस्कृत करना है. अपेक्स काउंसिल के साथ मिलकर एक बेहतर आर्थिक माहौल तैयार कर रहे हैं.