'भाभी मोटी... औरतों की बॉडी', बुमराह की वाइफ ने स‍िरफ‍िरे को सुनाई खरी-खरी

13 FEB 2024 

Credit: Instagram 

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन हैं. 

हाल में बुमराह ने वेलेंटाइन डे को देखते हुए इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया. 

इस पोस्ट में संजना को बॉडीशेम किया गया. इस पर संजना ने ट्रोल करने वाले शख्स को खरी-खरी सुनाई. 

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक स‍िरफ‍िरे ट्रोल ने लिख दिया- भाभी मोटी लग रही है. 

इसके बाद संजना ने इस ट्रोल को उसी के कमेंट पर जाकर जवाब दिया. 

इसके बाद तो तमाम यूजर्स ने भी संजना को खुलकर सपोर्ट किया और कहा कि आपने सही जवाब दिया. 

बुमराह की वाइफ संजना टीवी कमेंटेटेर हैं, कपल की शादी मार्च 2021 में हुई थी. 

कपल का एक बेटा अंगद भी है, जिसका जन्म पिछले साल 4 स‍ितंबर को हुआ था.