Aajtak.in/Sports
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है.
बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया.
बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए. सबसे पहले उन्होंने दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी को आउट किया.
फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने लोर्कन टकर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया.
बुमराह ऐसे चौथे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल के दौरान पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट लिए हों.
बुमराह से पहले आर. अश्विन (2016), भुवनेश्वर कुमार (2022) और हार्दिक पंड्या (2023) ही ऐसा कर पाए थे.
बुमराह ने लगभग 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. आयरलैंड सीरीज में बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी भी कर रहे हैं.