जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं? सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया खुलासा

21 JUL 2025

Credit: AP, PTI

चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने सोमवार को कहा कि जहां तक मुझे पता है, बुमराह अगला मैच खेलेगा. कार्यभार प्रबंधन को लेकर उठ रही आशंकाओं के बीच यह बयान टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है.

Credit: AP, PTI

बता दें कि बुमराह को सीरीज़ में तीन ही टेस्ट खेलने के लिए रखा गया था ताकि उनका कार्यभार संतुलित रहे. अब जबकि टीम 2-1 से पीछे है, ऐसे में बुमराह का खेलना जरूरी है.

Credit: AP, PTI

अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 21 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं और वे अब तक सीरीज़ के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं.

Credit: AP, PTI

2024 से बुमराह जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने साल की शुरुआत से अब तक 21 मैचों में 86 विकेट चटकाए हैं और 5 बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं.

Credit: AP, PTI

बुमराह ने पर्थ में खेले गए टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी. इससे उनकी टेस्ट कप्तानी में भी बढ़त देखी गई है, जो आने वाले समय में उनके लिए नया रास्ता खोल सकती है.

Credit: AP, PTI

भारत फिलहाल सीरीज़ में 2-1 से पीछे है. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में जीत ही भारत को बराबरी दिला सकती है. बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज़ की भूमिका निर्णायक हो सकती है.

Credit: AP, PTI

बुमराह की मौजूदगी टीम इंडिया के गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती देगी. इससे तेज गेंदबाज़ी विभाग में स्थिरता आएगी और टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

Credit: AP, PTI

अगर बुमराह खेलते हैं तो वह सिराज के साथ मिलकर एक घातक तेज गेंदबाज़ी जोड़ी बना सकते हैं, जो इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को शुरुआती झटके दे सकती है.

Credit: AP, PTI