27 JUL 2024
Credit: AP, AFP, BCCI, PTI
जसप्रीत बुमराह से आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट की उपकप्तानी छीनी जा सकती है. ऐसा दावा एक रिपोर्ट में किया गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में शुभमन गिल जसप्रीत बुमराह को बतौर उपकप्तान रिप्लेस कर सकते हैं.
ध्यान रहे शुभमन गिल को श्रीलंका के दौरे पर वनडे और टी20 में उपकप्तानी सौंपी गई है.
भारतीय टीम को अब श्रीलंका के दौरे के बाद बांग्लादेश से सीरीज खेलनी है, ऐसे में गिल को वहां ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
गिल को इस समय सभी फॉर्मेटों में कप्तानी संभालने के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है और यह कदम उस दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितंबर को नागपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा.
बुमराह की बात करें तो उनको टी20 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका दौरे के लिए रेस्ट दिया गया है. इस कारण वह टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.