Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan4ITG 1740064186014

बुमराह कैसे हैं और क्या कर रहे? पत्नी संजना ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को दिया ये जवाब

AT SVG latest 1

20 Feb 2025

rohit sharma dropped catchITG 1740048194158

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई में खेला.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

shamiITG 1740054615231

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 229 रनों का टारगेट दिया. तौहीद हृदोय ने 100 रन बनाए. जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके.

Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan2ITG 1740064198572

बांग्लादेश की पारी के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ट्रेंड में आ गए. बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं.

Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan7ITG 1740064177471

दरअसल, संजना एक स्पोर्ट्स एंकर भी हैं. वो चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में आईसीसी की ओर से एंकरिंग कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू भी लिए.

Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan4ITG 1740064186014

संजना ने मैच के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज का इंटरव्यू किया. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि बुमराह अभी कैसे हैं और कहां हैं.

Mehidy Hasan Miraz and Nasum AhmedITG 1740064759464

बता दें कि मेहदी हसन ने इंटरव्यू के दौरान संजना से उनके पति बुमराह का हालचाल पूछा. उन्होंने पूछा कि बुमराह अभी कैसे हैं?

Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan5ITG 1740064182947

मेहदी हसन के इस सवाल पर संजना ने जवाब दिया कि वह ठीक हैं और इन दिनों NCA नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं.