12 JUL 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है.
Credit: AP
इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.
Credit: AP
मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर के सवाल का जवाब दे रहे थे.
Credit: AP
जसप्रीत बुमराह कह रहे थे-200 टेस्ट मैच खेलने के बावजूद सचिन (तेंदुलकर) सर को भी लोग जज करते थे.
Credit: AP
इसी बीच मोबाइल बजने लगा. जसप्रीत ने कहा किसी की वाइफ कॉल कर रही हैं. पर मैं फोन नहीं उठाऊंगा.
Credit: X/Star Sports
यह कहते ही बुमराह हंसने लगे और कॉन्फ्रेंस रूम में मौजूद पत्रकारों की भी हंसी छूट गई.
Credit: X/Star Sports
हालांकि बाद में बुमराह ने कहा- देखिए सब लोगों को जज किया ही जाता है, मैं सवाल भूल गया, लेकिन यह सब प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में होता है.
Credit: X/Star Sports
देखें वीडियो
Credit: X/Star Sports
बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटके. बुमराह ने टेस्ट करियर में 15वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
Credit: AP
वहीं मैच के दूसरे दिन (11 जुलाई) का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना डाले. ऋषभ पंत (19*) और केएल राहुल (53*) नाबाद हैं.
Credit: AP