बुमराह ने रचा इतिहास, आखिरी ओवर में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

21 अगस्त 2023

फोटो: Getty/INSTAGRAM

टीम इंडिया ने डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया.

इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

इस दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और महज 15 रन देकर दो विकेट लिया.

खास बात यह है कि बुमराह ने आयरलैंड की पारी का आखिरी ओवर विकेट मेडन फेंका.

बुमराह टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.

इससे पहले साल 2019 में नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी का आखिरी ओवर विकेट मेडन फेंका था.

बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 10वां मेडन ओवर रहा. बुमराह भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी पर आ गए हैं.