जडेजा के बाद बुमराह ने छोड़ा 'हलवा कैच'... कोहली-गिल को आया गुस्सा!

22 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (22 अक्टूबर) को अपना पांचवां मुकाबला खेला.

यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर हुआ. मैच में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने आसान कैच छोड़े.

पहले 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर जडेजा ने रचिन रवींद्र का आसान सा कैच छोड़ा. तब रचिन 12 रन पर खेल रहे थे.

जीवनदान के बाद रचिन ने मैच में 75 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड टीम को 200 रनों के करीब पहुंचाया.

इसके बाद 33वें ओवर में दूसरा आसान कैच जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा. यह कैच एकदम हलवा की तरह था.

स्पिनर कुलदीप यादव के 33वें ओवर की 5वीं बॉल पर डेरेल मिचेल ने बाउंड्री की ओर हवाई शॉट खेला था.

वहां बाउंड्री पर खड़े बुमराह ने ये बेहद आसान कैच छोड़ा और चौका भी दिया. इस पर विराट कोहली और शुभमन गिल बेहद गुस्से में दिखे.

जब कैच छूटा तब मिचेल 69 रन पर खेल रहे थे. जीवनदान के बाद इस स्टार प्लेयर ने दमदार शतक जमाया.