jason gillespieITG 1734341986324

गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट की बखिया उधेड़ दी... कोच पद छोड़ते ही खोल दी पोल

AT SVG latest 1

16 Dec 2024

jason gillespie CoverITG 1734341975291

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने सोमवार को पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बोर्ड ने पूरी तरह से उन्हें अंधेरे में रखा, जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP

jason gillespie 3ITG 1734341981267

गिलेस्पी का करार 2026 तक का था, लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि उनसे कोई बातचीत नहीं हो रही थी. तब लगने लगा कि PCB को उनकी जरूरत नहीं है.

gary kirsten and jason gillespieITG 1734341987733

गिलेस्पी ने एबीसी स्पोर्ट से कहा- चुनौतियां तो थीं. मैं कुछ करने के इरादे से वहां गया था. मुझे पता था कि पाकिस्तान ने बहुत कम समय में बहुत सारे कोच बदले हैं.

jason gillespie and Shaheen AfridiITG 1734341978353

उन्होंने कहा- मैं चाहता था कि मुख्य कोच होने के नाते चीफ से मेरी सीधी और स्पष्ट बात हो. मुझे हाई परफार्मेंस कोच नहीं रखने को लेकर पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया.

jason gillespie and tim nielsenITG 1734341979793

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार का नवीनीकरण नहीं किया, जिन्हें गिलेस्पी लेकर आए थे.

jason gillespie 1ITG 1734341984394

गिलेस्पी ने कहा- टिम नीलसन को बताया गया कि उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले भी बहुत कुछ हुआ.

jason gillespie 2ITG 1734341982823

जेसन ने कहा, 'इस घटना (नीलसन को निकालने) के बाद मुझे लगने लगा कि मेरी जरूरत है भी या नहीं.' उन्होंने कहा कि पीसीबी ने उनसे काफी कुछ छिपाया और सही से बात नहीं की.