पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फ‍िर भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ा पद, ये है वजह 

13 DEC 2024

जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने इस बात की पुष्ट‍ि की है. 

Credit: Getty, AFP, AP

गिलेस्पी को साउथ अफ्रीका के लिए फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने PCB को सूचित किया कि उनका फ्लाइट में चढ़ने का कोई इरादा नहीं है.

ग‍िलेस्पी ने इसके बजाय उनके और PCB के बीच संबंधों के खराब होने के कारण पद छोड़ने का फैसला किया. 

आकिब जावेद साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज के लिए अंतरिम टेस्ट कोच का पद संभालेंगे. वह वर्तमान में दोनों व्हाइट-बॉल टीमों के अंतरिम कोच हैं. 

वैसे प‍िछले महीने PCB ने इस बात का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि गिलेस्पी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए कोच होंगे. 

गिलेस्पी को अप्रैल में गैरी कर्स्टन के साथ पीसीबी ने नियुक्त किया था, तब चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है.