एंडरसन फ‍िर खेलेंगे T20 क्रिकेट, फ्ल‍िंटॉफ के बेटे को भी मिला बड़ा मौका 

16 JUL 2025 

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन फ‍िर से फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल सकते हैं. 

Credit: Getty 

एंडरसन 42 साल की उम्र में मैनचेस्टर ओर‍िजनल्स टीम के लिए चुने गए हैं.

Credit: Getty 

ये मौका उन्हें 'वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट' के जर‍िए मिला है, जो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुरू किया है. 

Credit: Getty 

इस नियम के तहत टीमें उन खिलाड़ियों को चुन सकती हैं जो मेन ड्राफ्ट में नहीं चुने गए थे.

Credit: Getty 

इस साल एंडरसन ने लगभग 11 साल बाद घरेलू T20 क्रिकेट में वापसी की थी. 

Credit: Getty 

उन्होंने लंकाकशायर लाइट‍िंग की तरफ से टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला था. जहां 8 मैचों में उन्होंने 14 विकेट शामिल हैं. 

Credit: Getty 

एंडरसन ने अपने कांट्रैक्ट पर कहा- मैं द हंड्रेड का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. 

Credit: Getty 

इस सीजन में लंकाशायर के साथ बिताया गया समय मुझे बहुत पसंद आया, इसलिए मैं द हंड्रेड में योगदान देने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं. 

Credit: Getty 

वहीं नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम ने 17 साल के रॉकी फ्लिंटॉफ को अपनी टीम में शामिल किया है.  

Credit: Getty 

रॉकी इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे हैं, जो इसी टीम में कोच भी हैं. 

Credit: Getty 

रॉकी ने अभी तक कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड U-19 की तरफ से भारत U-19 के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. 

Credit: Getty 

उन्होंने वनडे मैच में शतक लगाया और यूथ टेस्ट में 93 रन की बेहतरीन पारी खेली. 

Credit: Getty 

जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में क्रिकेट को अलव‍िदा कहा था. उन्होंने आख‍िरी टेस्ट लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ खेला था. 

Credit: Getty