रिटायरमेंट के बाद भावुक हुए एंडरसन, साथी खिलाड़ियों ने पीठ थपथपाई, VIDEO

12 July 2024

Credit: Getty/ECB

इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला.

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हराकर एंडरसन को यादगार विदाई दी.

रिटायरमेंट के बाद एंडरसन भावुक नजर आए. ऐसे में साथी खिलाड़ियों ने इस महान तेज गेंदबाज की पीठ थपथपाई.

स्टैंड्स में मौजूद एंडरसन की वाइफ डेनिएला लॉयड भावुक दिखीं. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी एंडरसन को शाबाशी दी.

तीसरे दिन (12 जुलाई) के खेल की शुरुआत से पहले जेम्स एंडरसन को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

41 साल के जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया. उन्होंने 188 टेस्ट, 194 ओडीआई और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

एंडरसन ने टेस्ट में 704, ओडीआई में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट लिए. एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से 1627 रन बनाए. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक (81 रन) दर्ज है.