6 NOV 2024
Credit: Social Media
विराट कोहली की लोकप्रियता क्रिकेट खेलने वाले देशों की सीमाओं से परे है.
कोहली की पॉपुलैरिटी उन देशों में भी है, जहां क्रिकेट उतना लोकप्रिय नहीं है.
इटली की फुटबॉल खिलाड़ी अगाता इसाबेला सेंटासो, विराट कोहली की ऐसी ही एक फैन हैं.
अगाता अक्सर भारतीय स्टार विराट कोहली के बारे में पोस्ट करती हैं, क्योंकि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं.
अगाता ने विराट कोहली के 36वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कोहली को टैग किया.
कैप्शन में लिखा-इटली में एक फैन की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
हालांकि, कुछ फैन्स ने उनके मैसेज पर आपत्ति जताई और उन पर भारतीय प्रशंसकों को आकर्षित करने के लिए विराट कोहली के नाम का उपयोग करने का आरोप लगाया.
इस पर अगाता ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. जो बेहद चर्चा में है.
अपने मैसेज में उन्होंने लिखा- जब भी मैं विराट कोहली या क्रिकेट के बारे में कुछ पोस्ट करती हूं, तो हमेशा कोई न कोई नेगेटिविटी लेकर आता है, मुझे सच में समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों होता है? नमस्ते.