टीम इंडिया में हो सकती है इस धुरंधर की वापसी... मानी BCCI की शर्त!

13 AUG 2024

Credit: BCCI/PTI/Getty

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.

ईशान किशन मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बना ली.

ईशान फिर टीम इंड‍िया में जगह नहीं बना पाए और आईपीएल 2024 में मुंबई इंड‍ियंस के ल‍िए खेलते हुए दिखे थे. ईशान को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था.

अब ईशान किशन फिर से घरेलू क्रिकेट में लौट रहे हैं. ईशान किशन 15 अगस्त से तमिलनाडु में होने जा रहे बुची बाबू ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करेंगे.

ईशान प्रारंभिक स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. ईशान 14 अगस्त को चेन्नई में टीम को जॉइन करेंगे.

ईशान किशन की लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी ऐसे समय में हुई है जब भारत अगले पांच महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने जा रहा है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को लेटर लिखकर ये साफ कर दिया था कि बोर्ड के लिए घरेलू क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है. घरेलू क्रिकेट नेशनल टीम में चयन का पैमाना होगा.

ईशान के इंटरनेशनल कर‍ियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 श‍िकार किए हैं.