KS Bharat and Ishan 1

मेरे साथ क्यों?... ईशान का दर्द छलका, टीम और कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर कही ये बात

AT SVG latest 1

7 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

Shubman Gill and Ishan Kishan

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है. उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है.

Ishan Kishan DY Patil

इन सबको लेकर ईशान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. ईशान ने कहा- यह डिप्रेसिंग था. मैं ये नहीं कहूंगा कि सब कुछ सही था. मेरे लिए यह आसान नहीं था.

Ishan Kishan

उन्होंने कहा- काफी बुरे हालात से गुजरा हूं. मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या हो गया, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों? जब मैं परफॉर्म कर रहा था तब यह सब मेरे साथ हुआ.

Ishan Kishan Blue

ब्रेक लेने पर ईशान बोले- मैं रन बना रहा था और फिर मैं बेंच पर बैठा था. टीम स्पोर्ट में ऐसा हो सकता है. लेकिन मुझे ट्रेवल की थकान महसूस हुई. मतलब कुछ गड़बड़ थी.

KS Bharat and Ishan 1

उन्होंने कहा- मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा था और मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया. दुख की बात है कि मेरे परिवार या कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने मुझे नहीं समझा.

Ishan kishan and Shreyas iyer

ईशान ने कहा- अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू मैचों में खेलने जाते हैं तो यह समझ से परे है. फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेल लेते.