गले लगे, सेल्फी खिंचवाई... पकिस्तानी क्रिकेटर संग ईशान किशन का 'ब्रोमांस'

26 June 2025

Credit: X/Instagram/Getty Images

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

ईशान किशन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नंवबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

ईशान अब काउंटी क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में वापस की कोशिश में हैं. ईशान काउंटी चैम्पियनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं.

ईशान ने यॉर्कशायर के खिलाफ पहले ही मैच में 98 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. 

इस मुकाबले में नॉटिंघमशायर की ओर से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास भी भाग ले रहे थे.

मोहम्मद अब्बास ने पहली इनिंग्स में यॉर्कशायर के एडम लिथ को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इस विकेट के बाद मोहम्मद अब्बास और ईशान किशन एक-दूसरे के गले लगे.

देखें वीडियो

फिर मैच के बाद मोहम्मद अब्बास ने ईशान किशन संग सेल्फी भी ली. अब्बास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईशान किशन संग फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर को भी टैग किया है.

35 साल के मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों में 100 विकेट झटके हैं. वहीं 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर एक विकेट दर्ज है.

27 वर्षीय ईशान किशन ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 78, 933 और 796 रन बनाए हैं.