भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका के रोसीयू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हराया.
अब भारत की सीरीज में बढ़त 1-0 हो गई है. इस टेस्ट मैच के हीरो 12 विकेट लेने वाले आर अश्विन और 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल रहे.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने भारत के लिए डेब्यू किया. यशस्वी ने तो कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
पर इस दौरान ये दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर दूसरी वजह से चर्चा में आ गए. जहां वे मैच में गाली देते हुए सुनाई दिए.
यशस्वी वाले मामले में नॉन स्ट्राइकर एंड पर विराट कोहली खड़े हुए थे. यह वाकया मैच के दूसरे दिन हुआ.
अब ठीक यशस्वी के बाद ईशान किशन का भी एक गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में वह हताशा में 47वें ओवर में गाली देते हुए दिख रहे हैं. यह माजरा तब हुआ जब वेस्टइंडीज के वॉरिकन और होल्डर विकेट पर थे.
विंडीज का स्कोर 115/9 था. जडेजा इस ओवर को कर रहे थे, तभी वॉरिकन के सामने आने पर ईशान किशन के मुंह से गाली निकल गई.
इस दौरान ईशान किशन के पास फील्डिंग में शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे खड़े हुए थे.
ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों पर 1 रन बनाया, उनकी स्लो बल्लेबाजी देखते हुए रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. रोहित ईशान की बल्लेबाजी से नाराज भी दिखे थे.