irfan yusuf

मैदान पर पठान ब्रदर्स में हुई जमकर तू-तू मैं-मैं, इस वजह से हुआ पूरा बवाल

AT SVG latest 1

11 July 2024

Credit: Getty/X/Instagram/PTI

irfan and yusuf

क्रिकेटर भाइयों इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच बॉन्डिंग काफी शानदार है. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का खूब सपोर्ट करते हैं.

Irfan and yusuf1

जब बड़े भाई यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा था, तो इरफान भी प्रचार करने गए थे. 

उस चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ जीत हासिल की थी.

XHLhxT4bBhq5DTua

XHLhxT4bBhq5DTua

irfan vs yusuf

हालांकि इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैन्स चौंक गए हैं.

वीडियो में इरफान पठान रनआउट होने के बाद बड़े भाई यूसुफ पर झल्ला रहे हैं. वहीं यूसुफ भी इरफान से कुछ कहते हैं.

KHt7KJyf233IhDAa

KHt7KJyf233IhDAa

irfan pathan

ये वीडियो इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का है, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी मैच हुआ था.

irfan vs yusuf2

बता दें कि पूरा वाकया भारतीय पारी के 19वें ओवर में हुआ, जो डेल स्टेन ने फेंका था. उस ओवर की पहली गेंद पर इरफान दो रन लेना चाहते थे, लेकिन यूसुफ एक रन से ही संतुष्ट थे.

irfan yusuf

इसी बीच इरफान आधे पिच पर पहुंच चुके थे और जब तक वो वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आते तब तक स्टम्प बिखर चुके थे.

irfan vs yusuf1

मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस को 54 रनों से हार झेलनी पड़ी. हालांकि इसके बावजूद वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

Dwayne Bravo to Yuvraj Singh1

अब सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैम्पियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से होगा.

Harbhajan singh and kamran akmal

वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टक्कर होगी. दोनों सेमीफाइनल 12 जुलाई को होंगे. जबकि फाइनल 13 जुलाई को होगा.

सेमीफाइनल में भारत की एंट्री के बाद यूसुफ और इरफान के बीच फिर से भाईचारा दिखा. दोनों आपस में गले मिलते नजर आए.

SaveInstaApp - 3409356940184773158

SaveInstaApp - 3409356940184773158