11 July 2024
Credit: Getty/X/Instagram/PTI
क्रिकेटर भाइयों इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच बॉन्डिंग काफी शानदार है. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का खूब सपोर्ट करते हैं.
जब बड़े भाई यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा था, तो इरफान भी प्रचार करने गए थे.
उस चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ जीत हासिल की थी.
XHLhxT4bBhq5DTua
XHLhxT4bBhq5DTua
हालांकि इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैन्स चौंक गए हैं.
वीडियो में इरफान पठान रनआउट होने के बाद बड़े भाई यूसुफ पर झल्ला रहे हैं. वहीं यूसुफ भी इरफान से कुछ कहते हैं.
KHt7KJyf233IhDAa
KHt7KJyf233IhDAa
ये वीडियो इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का है, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी मैच हुआ था.
बता दें कि पूरा वाकया भारतीय पारी के 19वें ओवर में हुआ, जो डेल स्टेन ने फेंका था. उस ओवर की पहली गेंद पर इरफान दो रन लेना चाहते थे, लेकिन यूसुफ एक रन से ही संतुष्ट थे.
इसी बीच इरफान आधे पिच पर पहुंच चुके थे और जब तक वो वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आते तब तक स्टम्प बिखर चुके थे.
मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस को 54 रनों से हार झेलनी पड़ी. हालांकि इसके बावजूद वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा.
अब सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैम्पियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से होगा.
वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टक्कर होगी. दोनों सेमीफाइनल 12 जुलाई को होंगे. जबकि फाइनल 13 जुलाई को होगा.
सेमीफाइनल में भारत की एंट्री के बाद यूसुफ और इरफान के बीच फिर से भाईचारा दिखा. दोनों आपस में गले मिलते नजर आए.
SaveInstaApp - 3409356940184773158
SaveInstaApp - 3409356940184773158