लगातार 2 विकेट... फिर गेंदबाज का दिमाग चकराया, बेवकूफी से गंवाया मैच, VIDEO

16 Sep 2024

(Screengrab: Cricket Ireland/Instagram)

इंग्लैंड और आयरलैंड महिला टीम के बीच डबलिन में रोमांचक टी20 मैच खेला गया, जिसमें आयरलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर पहली बार इंग्लैंड को हराया.

इंग्लैंड टीम ने 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आयरिश टीम को आखिरी 4 गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी और उसके पास 7 विकेट बाकी थे.

तभी आखिरी ओवर कर रहीं मैडी विलियर्स ने अपने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया था.

फिर आयरलैंड को 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर मौजूद क्रिस्टिना ने ओवर की 5वीं गेंद पर बॉलर की तरफ शॉट खेला. नॉन स्‍ट्राइक पर खड़ी ली पॉल सिंगल के लिए दौड़ीं.

मगर बॉल गेंदबाज मैडी के हाथों में आई और वो दौड़कर स्टम्प्स पर बॉल मारती तब भी क्रिस्टिना रनआउट हो सकती थीं, लेकिन यहां मैडी का दिमाग चकरा गया.

मैडी ने बेवकूफी करते हुए दूर से ही थ्रो किया और वो चूक गईं. ओवरथ्रो पर बल्‍लेबाजों ने दूसरा रन लेकर मैच जीत लिया. इस तरह अपने कब्जे में आया मैच इंग्लैंड ने गंवा दिया.

वीडियो...