काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं.
काव्या मारन सिर्फ नीलामी के दौरान ही नहीं बल्कि आईपीएल मैच के दौरान भी स्टेडियम में दिखाई देती हैं.
काव्या मारन को क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है.
स्टेडियम में अक्सर वह अपनी टीम को चीयर करती हुई स्पॉट की जाती हैं.
इसके अलावा मीडिया सेक्टर और विमानन में भी उनकी रुचि है.
फैन्स मैच के दौरान काव्या की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.
Pic credit: star sportsफैन्स के बीच काव्या की स्माइल को लेकर अलग ही क्रेज है.
Pic credit: star sportsबता दें मैच के दौरान जब भी काव्या पर कैमरा जाता है, फैन्स उनकी झलक पाकर खुश हो जाते हैं.
Pic credit: star sports