इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
PIC: BCCI/Gettyआगामी सीजन में भुवनेश्वर कुमार पर सबकी निगाहें होंगी, जिनके नाम सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.
SRH टीम के सदस्य भुवनेश्वर कुमार ने 146 आईपीएल मैचों के दौरान कुल 1406 डॉट गेंदें फेंकी हैं.
सुनील नरेन 1391 डॉट गेंदों के साथ दूसरे, जबकि आर. अश्विन (1387 गेंद) तीसरे नंबर पर हैं.
मेडन ओवर की बात की जाए तो प्रवीण कुमार ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर डाले.
भुवनेश्वर कुमार 11 मेडन ओवर्स के साथ इस लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
इरफान पठान ने भी अपने आईपीएल करियर में 10 मेडन ओवर फेंके और वह तीसरे स्थान पर हैं.