Aajtak.in
Credit: Instagram/ruutu.131
IPL खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के लिए लंदन पहुंच गई है.
मगर इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ समेत टीम से बाहर चल रहे कुछ युवा क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंधते जा रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर ऋतुराज ने 3 जून को ही अपनी मंगेतर उत्कर्षा पवार के साथ महाबलेश्वर में शादी रचाई.
अब राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसके कई फोटो वायरल हुए हैं.
कृष्णा की हल्दी सेरेमनी हुई है, जिसके फोटोज वायरल हुए हैं. कृष्णा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं.
कृष्णा पिछले कुछ समय से स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से जूझ रहे हैं. इसके चलते वो IPL 2023 का भी हिस्सा नहीं बने थे.
कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं. IPL में भी 51 मैच खेले, जिसमें 49 विकेट लिए हैं.