पुलिस थाने से सीधे IPL टीम से जुड़ा ये स्टार... मॉडल खुदकुशी केस के बीच हुए ट्रोल

6 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

मॉडल तान‍िया सिंह के सुसाइड मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए IPL स्टार अभिषेक शर्मा को पुलिस थाने बुलाया था.

गुजरात के सूरत में रहने वाली मॉडल तान‍िया सिंह का अभ‍िषेक शर्मा संग करीबी थी, दोनों में ब्रेकअप हो गया था.

सुसाइड मामले में पुलिस ने हाल ही में पूछताछ के लिए अभिषेक को थाने बुलाया था. इसके बाद उनके बयान दर्ज हुए थे.

यह भी पता चला था कि सुसाइड पहले से तानिया को अभिषेक ने कुछ मैसेज भी किए थे. इनके जरिए काफी कुछ खुलासा हो सकता है.

इन सबके बीच अभिषेक अब IPL 2024 सीजन को लेकर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भी जुड़ गए हैं.

फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है. इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट कर अभिषेक को ट्रोल भी किया.

एक यूजर ने लिखा- पुलिस थाने से सीधे जॉइन किया भाई ने. हालांकि कुछ यूजर्स ने IPL सीजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

उन्होंने IPL में अब तक 47 मैचों खेले, जिसमें 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए. अभ‍िषेक को SRH ने 6.50 करोड़ में खरीदा था.