आईपीएल के पिछले तीन-चार सीजन से मिस्ट्री गर्ल्स की तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं. कैमरे की नजर में आने के बाद तो कुछ मिस्ट्री गर्ल्स काफी फेमस हो गईं और उनकी अदाओं के अब फैन्स दीवाने हो चुके हैं.
PIC: Instagramसनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन 2018 के सीजन में पहली बार सुर्खियों में आई थीं. सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबलों के दौरान कैमरा का फोकस काव्या की ओर रहता है.
सीएसके फैन गर्ल श्रुति तुली ने आईपीएल के पिछले सीजन में काफी सुर्खियां बटोरी थी. सीएसक और पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान वह लाइमलाइट में आईं. श्रुति के इंस्टाग्राम पर 2.3 लाख फॉलोअर्स हैं.
शशि धीमन भी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. शशि पंजाब किंग्स की सोशल मीडिया इनचार्ज हैं और कई खिलाड़ियों का इंटरव्यू ले चुकी हैं.
आरती बेदी पिछले सीजन के दौरान रातोंरात फेमस हो गई थीं. आरती पेशे से एक एक्ट्रेस हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
PIC: Instagramईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. साल 2019 में मुंबई और सीएसके के बीच मुकाबले में पहली बार वह लाइमलाइट में आई थीं.
साल 2020 के आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच हुए डबल सुपर ओवर मैच में रियाना लालवानी काफी फेमस हुई थीं. रियाना लालवानी के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या उस मुकाबले के बाद काफी बढ़ गईं.
PIC: Instagramआईपीएल 2018 में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर छा गई थीं. वह सीएसके और मुंबई का मैच देखने आई थीं और कैमरा में कैप्चर होने के बाद वह रातों-रात फेमस हो गईं.