24 Apr 2025
Credit: IPL/PTI/MI/Getty images
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का पार्ट हैं. लेकिन उन्हें अब तक इस सीजन में मौका नहीं मिला है.
अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का अहम योगदान रहा है. साल 2022 में अर्जुन को योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी.
अब अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है. योगराज ने कहा कि यदि अर्जुन तेंदुलकर को युवराज सिंह ट्रेनिंग देते हैं, तो वो अगला क्रिस गेल बनेंगे.
योगराज ने क्रिकेटनेक्स्ट से कहा, 'अर्जुन के बारे में मैं कह चुका हूं कि उसकी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए. अगर युवराज तीन महीने के लिए सचिन के बेटे को अपने अंडर ले लें, तो मुझे यकीन है कि वह अगला क्रिस गेल बन जाएगा.'
योगराज ने आगे कहा, 'अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है, तो वह फुल पेस से गेंदबाजी नहीं कर पाता. मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप दिया जाना चाहिए.'
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को तराशने में अहम भूमिका निभाई है. अब योगराज को भरोसा है कि युवराज अगर अर्जुन को ट्रेन करते हैं तो वह जरूर अच्छा करेंगे.
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 30 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया.
25 वर्षीय अर्जुन ने साल 2021 में मुंबई की टीम की ओर से टी20 डेब्यू किया. वहीं फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू गोवा की ओर साल 2022 में किया.
उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. वो आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं.
अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े 17 फर्स्ट क्लास मैच, 37 विकेट, 532 रन 18 लिस्ट ए मैच, 25 विकेट, 102 रन 24 टी20, 27 विकेट, 119 रन