5 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
केकेआर ने 4 मई (रविवार) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 1 रन से जीत हासिल की.
केकेआर की मौजूदा सीजन में ये 11 मैचों में पांचवीं जीत रही. केकेआर 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर की जीत में आंद्रे रसेल की अहम भूमिका रही. रसेल ने 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 25 बॉल पर नाबाद 57 रन बनाए.
इस सीजन आंद्रे रसेल पहली बार कोई बड़ी इनिंग्स खेलने में कामयाब रहे. रसेल ने मौजूदा सीजन में 18.42 की औसत से महज 129 रन बनाए हैं.
कुछ फैन्स अटकलें लगा रहे हैं कि ये शायद रसेल का आखिरी आईपीएल सीजन हो. केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अब इस पर बड़ा अपडेट शेयर किया है.
वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, 'जहां तक मैंने उनसे बात की है, वह अभी भी आईपीएल के दो या तीन चक्र खेलना चाहते हैं जो कि आसानी से छह साल और हैं. वह ठीक और फिट दिखते हैं.'
वरुण चक्रवर्ती कहते हैं, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी है, जब तक आप टीम में योगदान दे रहे होते हैं. तो यही मानसिकता है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोई भी इस पर सवाल नहीं उठाएगा.'
37 वर्षीय आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट के दिग्गज माने जाते हैं. रसेल ने अबतक 549 टी20 मैचों में 9137 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 474 विकेट भी झटके.
रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 1 टेस्ट, 56 वनडे और 83 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2099 रन बनाने के अलावा 131 विकेट झटके हैं.