धोनी की CSK में 17 साल के खिलाड़ी की एंट्री... ऋतुराज की लेगा जगह

14 Apr 2025

Credit: BCCI/PTI/Getty

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तगड़ा झटका लगा था. ऋतुराज गायकवाड़ दाईं कोहनी में फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

ऋतुराज के बाहर के होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं.

अब CSK ने ऋतुराज का रिप्लेसमेंट फाइनल कर लिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे सीएसके के साथ जुड़ेंगे.

इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. आयुष म्हात्रे को सीएसके ने आईपीएल के बीच ट्रायल के लिए भी बुलाया था. 

आयुष का जन्म 16 जुलाई 2007 को मुंबई के विरार में हुआ था. उन्होंने छह वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

आयुष ने दिसंबर 2023 में पहली बार अंडर-23 लेवल पर मुंबई का प्रतिनिधित्व किया. फिर दस महीने के भीतर उन्होंने मुंबई की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया.

17 साल के आयुष म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 504 रन बनाए हैं. उन्होंने मुंबई के लिए सात लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं, जिसमें 65.42 की औसत से 458 रन बनाए हैं. 

लिस्ट-ए क्रिकेट में म्हात्रे दो शतक और एक फिफ्टी जड़ चुके हैं. दिसंबर 2024 में उन्होंने नागालैंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में सिर्फ 117 गेंदों पर 181 रन बनाए.

इसके साथ ही आयुष म्हात्रे किसी लिस्ट-ए मैच में 150 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.

दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने पांच मैचों में 44 की औसत से 176 रन बनाए थे.

आयुष म्हात्रे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना आइडल मानते हैं. इस साल रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान आयुष को रोहित के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला था.