3 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty Images
राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में धूम मचा रहे हैं.
14 साल के वैभव ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था.
इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए थे.
फैन्स अब उन्हें ऐसे खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं, जो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं.
हालांकि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि वैभव को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. गावस्कर के मुताबिक वैभव अगले आईपीएल और घरेलू सीजन में कैसा खेलते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा.
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'मुझे लगता है कि हमें धैर्य रखना चाहिए. किसी भी खेल में, जब आप नए होते हैं, तो लोग आपके बारे में ज्यादा नहीं जानते. दूसरे सीजन का सिंड्रोम वह है जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए.'
गावस्कर ने कहा, 'जब आप थोड़े ज्यादा पहचाने जाते हैं, तो आप पर सभी की निगाहें होती हैं. आप उन सभी बड़े हिटर्स को देखते हैं जिन्होंने पिछले सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.'
गावस्कर ने आगे कहा, 'इस बार गेंदबाजों ने तय कर लिया है कि कहां गेंदबाजी करनी है, कहां नहीं करनी है. यही कारण है कि पिछले सीजन में अच्छा करने वाले कुछ सितारे इस बार उतने सफल नहीं रहे हैं. हमें वास्तव में अगले सीजन पर ध्यान देना चाहिए.'
गावस्कर कहते हैं, 'अगले आईपीएल से पहले उनके पास शायद रेड-बॉल क्रिकेट का पूरा सीजन भी है. इसलिए हमें अगले आईपीएल तक इंतजार करना चाहिए.'
गावस्कर ने कहा, 'यह एक सनसनीखेज शुरुआत है. टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक बनाना बड़ी उपलब्धि होती है. लेकिन यहां 14 साल के खिलाड़ी ने 11 छक्के और 7 चौके की मदद से 101 रन बनाए.'
गावस्कर ने बताया, 'इसलिए मेरा मतलब है कि उनमें टैलेंट मौजूद है. लेकिन वह भविष्य में उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं, यह उनके लिए महत्वपूर्ण होगा.'