12 Apr 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन जारी है.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार पांचवीं हार रही. कोलकाता के खिलाफ चेन्नई का बैटिंग ऑर्डर चरमरा गया और वो 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी.
104 रनों के टारगेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 59 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी सिर्फ 1 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर LBW आउट हुए. धोनी ने डीआरएस भी लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा.
हालांकि रिप्ले में धोनी के बल्ले पर स्पाइक भी दिखा. लेकिन थर्ड अंपायर का मानना था कि गेंद सीधे पैड पर लगी है.
मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी एंड कंपनी को खरी-खरी सुनाई. सहवाग ने कहा यदि धोनी आउट नहीं होते तो भी वे ज्यादा से ज्यादा से 130 रन बनाते.
सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, अगर वह (धोनी) आउट नहीं होते, तो वे अधिकतम 130 रन बना सकते थे. केकेआर ने इस लक्ष्य (104) को 10.1 ओवर में हासिल कर लिया. हम इसके बजाय रात 11:30 बजे लाइव आते. यही एकमात्र अंतर होता.'