'ऐसा कहीं नहीं लिखा...', सहवाग ने KKR के कप्तान रहाणे को सुनाई खरी-खरी

26 May 2025

Credit: PTI/Getty/BCCI

गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में हार के साथ विदाई ली.

25 मई (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में KKR को सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रनों से हरा दिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में 14 मैच खेलकर 5 में जीत हासिल की. कोलकाता 12 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर है.

केकेआर के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूट पड़ा है. सहवाग ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान अजिंक्य रहाणे को खरी-खरी सुनाई.

सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि कप्तान को टॉप-3 में बल्लेबाजी करनी है. ऋषभ पंत को देखिए, वह खुद से पहले उन खिलाड़ियों को भेज रहे थे जो फॉर्म में थे और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इसका फायदा उठाया.'

सहवाग ने आगे कहा, 'केकेआर भी ऐसा ही कर सकती थी. यह टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी थी. यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी गुजरात टाइटन्स (CSK) के खिलाफ ऐसा किया था. शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आए.'

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने पूरे सत्र में खुद पर अनावश्यक दबाव लाया. 

रहाणे कहते हैं, 'बल्लेबाजी में हम इस सीजन थोड़ा लड़खड़ाए. एक बैटिंग यूनिट के रूप में सामूहिक तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया.'