5 May 2025
Credit: PTI/Getty/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने 10 पारियों में 12.80 की खराब औसत से 128 रन बनाए हैं.
ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. पंत के खराब फॉर्म का असर इस टीम पर पड़ रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 में से पांच मैच जीते हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी राह मुश्किल हो गई है.
अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को नसीहत दी है. सहवाग ने क्रिकबज से कहा है कि पंत यदि महेंद्र सिंह धोनी को आइडल मानते हैं तो वो उनसे बात करें.
सहवाग ने कहा कि ऋषभ पंत को अपनी बैटिंग के पुराने वीडियो देखने चाहिए, जिसमें उन्होंने रन बनाए हैं.
सहवाग ने कहा, 'उनके पास फोन है. वह जिसे चाहे कॉल कर सकते हैं. यदि उन्हें लगता है कि वो मानसिक रूप से ठीक से सोच नहीं पा रहे, तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो उनकी मदद कर सकते हैं. अगर वह धोनी को अपना आदर्श मानते है, तो उन्हें धोनी से बात करनी चाहिए.'
ऋषभ पंत कई मैचों में सेट होकर भी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए या तेज खेलने में असफल रहे. T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत की यह फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बन सकती है.