1 May 2025
Credit: Instagram/PTI/BCCI
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा 01 मई (गुरुवार) को 37 साल की हो गईं.
अनुष्का शर्मा को इस मौके पर उनके पति विराट कोहली ने भी खास अंदाज में विश किया है.
कोहली ने अनुष्का संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवन साथी, मेरी सबसे सेफ जगह, मेरी बेस्ट हाफ, मेरे लिए सब कुछ.'
कोहली ने आगे लिखा, 'तुम हम सभी के जीवन की गाइडिंग लाइट हो. हम हर दिन आपसे बहुत प्यार करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो माय लव.'
कोहली का पोस्ट
विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऑरेन्ज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं.
कोहली ने 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले हैं.
कोहली और अनुष्का 11 दिसंबर 2017 को परिणय सूत्र में बंधे. विरुष्का दो बच्चों (वामिका और अकाय) के पेरेंट्स हैं.