विराट कोहली ने टी20I से क्यों लिया संन्यास? 10 महीने बाद तोड़ी चुप्पी

3 May 2025

Credit: Getty Images/BCCI/ICC

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024  के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया था.

कोहली ने उस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 बॉल पर 76 रन बनाए थे.

भारतीय टीम की खिताबी जीत के बाद कोहली के अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी टी20I को अलविदा कह दिया था.

अब 10 महीने बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कोहली ने कहा कि वो 2026 के टी20 विश्व कप के मद्देनजर नए खिलाड़ियों को परिपक्व होने के लिए 2 साल का समय देना चाहते थे.

कोहली ने RCB के पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें किसी भी तरह से बदली हैं. टी20I छोड़ने का फैसला पूरी तरह से इस समझ के साथ लिया गया कि खिलाड़ियों का एक नया ग्रुप पूरी तरह से तैयार है और उन्हें समय चाहिए.'

कोहली कहते हैं, 'नए खिलाड़ियों को ढलने, प्रेशर को संभालने, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेलने के लिए 2 साल का समय चाहिए. ताकि जब विश्व कप आए तो उन्हें लगे कि वे तैयार हैं.'

विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए.

विराट कोहली IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली ने 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए हैं.