'सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वैभव...', IPL के बीच इस दिग्गज की भविष्यवाणी

3 May 2025

Credit: GettyBCCI/PTI

राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़ा था. 

इसी के साथ वैभव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे.

इस शतक के बाद 14 साल के वैभव की खूब चर्चा हो रही है. उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार बताया जा रहा है.

अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

वॉन का मानना है कि वैभव भारत के लिए सबसे कम उम्र में मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड बना सकते हैं.

माइकल वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, 'भारत इतना अधिक व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलता है कि कई बार यह टेस्ट टीम के साथ ओवरलैप कर जाता है. मौके जरूर मिलेंगे. मेरी सलाह है कि उन्हें जल्दबाजी में मत डालें. उन्हें खेलने दीजिए.'

वॉन ने कहा, 'IPL में काफी दबाव होता है, उन्हें कुछ समय के लिए मौज-मस्ती करने दें. हम सभी उन्हें भारत के लिए खेलते देखेंगे. बस फर्क इतना है कि वो 14, 15 या 16 साल में खेलेंगे. मुझे लगता है कि वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देगे. लेकिन मैं उन्हें जल्दबाजी में नहीं लाऊंगा.'

सचिन तेंदुलकर सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं. सचिन ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. तब सचिन की उम्र 16 साल और 205 दिन थी.