20 Apr 2025
Credit: PTI/BCCI/IPL/X
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से अपना IPL डेब्यू किया.
डेब्यू पर ही वैभव ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया. वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे.
खास बात यह रही कि वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जिसे देख सब हैरान रह गए.
उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ये सिक्स लगाया था. फिर वैभव ने आवेश खान का सामना किया, तो उनकी भी पहली गेंद को स्टैंड्स में भेजा.
देखें वीडियो
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को एडेन मार्करम ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट कराया.
पवेलियन लौटने के वक्त वैभव अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
देखें वीडियो
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था.
तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 दिन थी. वहीं वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है.
वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था.