धोनी की टीम में इस धुरंधर बल्लेबाज की एंट्री... जड़ चुका 28 गेंदों पर शतक

5 May 2025

Credit: PTI/Instagram/Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

अब आईपीएल के बीच धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स में एक फेरबदल हुआ है.

धोनी की टीम में उर्विल पटेल की एंट्री हुई है. उर्विल ने वंश बेदी की जगह ली है, जो बाएं टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों पर शतक जड़ा था. यह टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक रहा. 

अभिषेक शर्मा ने भी मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में पंजाब की ओर से मेघालय के खिलाफ 28 बॉल पर शतक जड़ा था.

बता दें कि सबसे तेज T20 शतक बनाने का र‍िकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर शतक बनाया था.

उर्विल पटेल ने अब तक 47 टी20 मैच खेलकर 1162 रन बनाए हैं. उर्विल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) का हिस्सा थे.

उर्विल पटेल 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर सीएसके में शामिल हुए हैं. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उर्विल अनसोल्ड रहे थे.