RCB में इस डेंजर बल्लेबाज की एंट्री, PAK के खिलाफ 200 के स्ट्राइक-रेट से जड़े थे रन

22 May 2025

Credit: PTI/Getty/AFP/BCCI/IPL/Fancode

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने अबतक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और वो 17 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है.

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ से पहले RCB ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए टिम सेफर्ट को साइन किया है.

सेफर्ट इंग्लिश खिलाड़ी जैकब बेथेल की जगह लेंगे, जो इंटरनेशनल असाइनमेंट के चलते 24 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं.

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने अबतक 66 टी20I मैच खेले हैं और उनके नाम पर 1540 रन दर्ज हैं.

टिम सेफर्ट 2 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल होंगे. यह रिप्लेसमेंट 24 मई 2025 से प्रभावी होगा.

टिम सेफर्ट ने इस साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में तूफानी बैटिंग की थी.

सेफर्ट ने 207.50 की स्ट्राइक रेट से 5 मैचों में 249 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने उस सीरीज को 4-1 से जीता था.

देखें वीडियो