'उंगली छोड़ मेरी...', इस खिलाड़ी ने कोहली संग की ये हरकत, VIDEO

4 Apr 2025

Credit: Instagram/BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा को आईपीएल 2025 में अब तक मौका नहीं मिला है.

हालांकि स्वास्तिक चिकारा अपनी ऑफ-फील्ड हरकतों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं.

स्वास्तिक ने विराट कोहली से पूछे बिना उनके बैग से परफ्यूम की बोतल निकाल ली थी. इसका खुलासा टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल ने किया था.

स्वास्तिक चिकारा ने अपनी हरकतों से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है. स्वास्तिक ने 3 अप्रैल को अपना 20वां जन्मदिन मनाया.

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान युवा खिलाड़ी ने केक का एक टुकड़ा उठाया और विराट कोहली को खिलाया.

जब कोहली इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को केक खिलाने लगे, तो उन्होंने जानबूझकर कोहली की उंगली काट ली.

वीडियो में कोहली को स्वास्तिक से कहते हुए सुना जा सकता है, 'अरे भाई उंगली छोड़ मेरी.'

देखें वीडियो

स्वास्तिक ने फिर बर्थडे गिफ्ट के तौर पर विराट कोहली से दो-तीन घड़ियां देने के लिए कहा.

20 साल के चिकारा ओपनिंग बैटर हैं जो 2024 के UP-T20 लीग में खेल चुके हैं. टूर्नामेंट में उन्होंने 12 पारी में 49.9 के औसत के साथ कुल सबसे ज्यादा 499 रन बनाए थे.