IPL सस्पेंड होने पर इमोशनल हुए ये प्लेयर्स, वंदे भारत में सफर करते हुए छलका दर्द

10 MAY 2024

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हुआ IPL मैच सुरक्षा कारणों की वजह से 8 मई को अचानक रद्द कर दिया गया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तनाव बढ़ने के चलते खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों को स्टेडियम से तुरंत बाहर निकाला गया.

इस संकट की स्थिति में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इंडियन रेलवे के साथ मिलकर एक खास वंदे भारत ट्रेन का इंतजाम किया. 

इस ट्रेन से IPL टीमें, सपोर्ट स्टाफ, कमेंटेटर्स, प्रोडक्शन और ऑपरेशंस टीम को धर्मशाला से नई दिल्ली सुरक्षित पहुंचाया गया. अंजुम चोपड़ा भी इस ट्रेन में द‍िखीं. 

इस पूरे ऑपरेशन की काफी तारीफ हुई. दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन तक का सफर न सिर्फ सुरक्षित रहा बल्कि खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए यादगार भी बन गया. 

VIDEO

हालांकि इस दौरान फाफ डु प्लेस‍िस और मार्को जानसेन समेत कई ख‍िलाड़ी उदास नजर आए. 

वहीं कुलदीप यादव ने इस दौरान BCCI की तारीफ की. कुलदीप इमोशनल द‍िखे.  

ध्यान रहे BCCI ने IPL को 9 मई को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था. 

आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

 BCCI ने स्थगन के फैसले पर कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है.