राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'

25 APR 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty images

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) लगातार 5 मैच गंवा चुकी है और उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बेहद मुश्किल हो चुका है.

24 अप्रैल (गुरुवार) को बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 11 रनों से हरा दिया. 

राजस्थान रॉयल्स की आरसीबी के खिलाफ हार से सुनील गावस्कर बेहद खफा हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर ने RR की रणनीति और क्रियान्वयन पर सवाल उठाए और हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम लिया.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों के दौरान मैदान पर नहीं था. इसलिए, आप हमेशा यह महसूस नहीं कर पाते कि वास्तव में क्या हो रहा है.'

गावस्कर ने आगे कहा, 'लेकिन इस मैच के दौरान मैं मौजूद था. आप वास्तव में देख सकते थे कि किस तरह का क्रिकेट खेला जा रहा था. कोच के रूप में राहुल द्रविड़ जैसे किसी व्यक्ति के रहते यह काफी चौंकाने वाला था.'

उन्होंने कहा, 'द्रविड़ हमेशा अपनी थिंकिंग को लेकर बहुत सटीक रहते थे और मुझे लगता था कि इस तरह का दृष्टिकोण राजस्थान के कुछ बल्लेबाजों में भी काम आएगा.'

गावस्कर ने आगे कहा, 'वहां थिंकिंग प्रोसेस कहां है? आप अनुभवहीन खिलाड़ियों से हमेशा सही प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी यह एक अलग तरह का क्रिकेट है.'

राजस्थान रॉयल्स के 9 मैचों में 2 जीत से 4 अंक हैं और उनका नेट रनरेट -0.625 है. राजस्थान रॉयल्स को प्लऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए शेष 5 मैच जीतने होंगे.

यदि RR अपने बाकी मैच जीतती है, तो वे अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही राजस्थान को नेट रनरेट (NRR) में सुधार करना होगा. यदि अन्य टीमें भी 14 अंकों पर समाप्त होती हैं, तो बेहतर NRR वाली टीमें प्लेऑफ में जाएंगी.