श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत, PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री

15 May 2025

Credit: Getty Images/PTI/BCCI

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था.

अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है. ऐसे में BCCI ने IPL 2025 के बाकी मुकाबले 17 मई से कराने का फैसला लिया है.

आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट होने से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कुसल मेंडिस को साइन किया है.

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस प्लेऑफ मैचों के लिए गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल होंगे.

कुसल मेंडिस पाकिस्तान सुपर लीग (IPL) 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे. लेकिन वो टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

बता दें कि इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 29 मई से होनी है. इस सीरीज के लिए जोस बटलर भी इंग्लिश टीम का पार्ट हैं.

जोस बटलर ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए शानदार खेल दिखाया है. बटलर ने 11 मैचों में 71.42 की औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं और वो प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है.