21 Apr 2025
Credit: PTI/Getty/PBKS/Instagram
सरफराज खान के भाई मुशीर खान आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का पार्ट हैं. हालांकि मुशीर खान को अब तक मौका नहीं मिला है.
20 वर्षीय मुशीर रविवार (20 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में भी बेंच पर ही बैठे रहे.
मुशीर को उस मैच के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बैट गिफ्ट किया.
बाद में पंजाब किंग्स ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. मुशीर बताते हैं कि कोहली से बल्ला पाकर वो रोने लगे.
मुशीर वीडियो में कहते हैं 'मैंने तो रो ही दिया भैया के सामने. मैंने विराट भैया से कहा कि आपके बैट से बहुत रन बनाए हैं. सरफराज भैया मुझे आपका बैट देते थे. भैया, मुझे एक बैट दे दो. भले ही वह टूटा हुआ बैट हो.'
देखें वीडियो
मुशीर खान को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.
मुशीर को आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है. मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कई जबरदस्त पारियां खेली थीं.
उन्होंने उस टूर्नामेंट में कुल 7 मैचों में उन्होंने 60 के एवरेज से 360 रन बनाए. वहीं उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे.
मुशीर ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे. मुशीर का बेस्ट स्कोर नाबाद 203 रन रहा है.
मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान IPL 2025 का पार्ट नहीं हैं. सरफराज खान ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं.