14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास... इस प्लेयर का रिकॉर्ड ध्वस्त

19 Apr 2025

Credit: PTI/BCCI/IPL/X

आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर हुई है.

इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इंजरी के चलते नहीं खेले. ऐसे में रियान पराग को कप्तानी करने का मौका मिला.

मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला. 14 साल के वैभव का ये आईपीएल में डेब्यू मुकाबला रहा.

वैभव सूर्यवंशी ने इसी के साथ इतिहास रच दिया. वैभव आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ डेब्यू किया था. 

तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 द‍िन थी. वहीं वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है.

वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था. 

वैभव ने बिहार के लिए अब तक 5 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट-ए और एक टी20 मैच खेलकर कुल 245 रन बनाए हैं. वैभव अंडर-19 एशिया कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे.

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही वैभव आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे.