21 Apr 2025
Credit: PTI/MI/Getty Images
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ IPL मुकाबले में 45 बॉल पर 76* रन बनाए.
रोहित ने इस दौरान 6 छक्के और 4 चौके लगाए. रोहित की तूफानी पारी के दम पर MI ने मुकाबले को 9 विकेट से जीता.
मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा की तारीफ की. साथ ही उन्हें एक नया निकनेम- मैवरिक (Maverick) दिया.
Maverick ऐसे इंसान को कहा जाता है जो स्वतंत्र और अपने ढंग से सोचता है.
मुंबई इंडियंस की ओर से इसका वीडियो शेयर किया गया है, जो ड्रेसिंग रूम का है. वीडियो में जयवर्धने कहते हैं, 'पॉली (पोलार्ड) ने कुछ खास मांगा था और आप लोगों ने उसे पूरा किया. मैं भी इससे गुजर चुका.'
जयवर्धन कहते हैं, 'जब आप क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो उतार-चढ़ाव आते हैं और आपको गहराई से सोचना पड़ता है. आपके दिमाग में भी कुछ डर रहता है. लेकिन Ro (रोहित) ने शानदार खेला.'
देखें वीडियो
रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. लेकिन अब ये नया निकनेम Maverick भी फैन्स के दिलों पर छाने वाला है.