वैभव को स्टम्प करके पंत ने पूरा किया 'स्पेशल शतक', धोनी के क्लब में एंट्री

20 Apr 2025

Credit: PTI/BCCI/X/Getty Images

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया.

इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को एडेन मार्करम ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट कराया.

वैभव को स्टम्प करने के साथ ही ऋषभ पंत ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 100 शिकार (76 कैच+24 स्टम्पिंग) पूरे किए.

ऋषभ पंत से पहले महेंद्र सिंह धोनी, ऋद्धिमान साहा और दिनेश कार्तिक ही ऐसा कर पाए थे.

धोनी आईपीएल के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. धोनी ने 264 पारियों में 197 शिकार (151 कैच+46 स्टम्पिंग) किए हैं.

इसके बाद दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने विकेट के पीछे 257 आईपीएल मैचों में कुल 174 डिस्मिसल्स (137 कैच+37 स्टम्पिंग) किए.

ऋद्धिमान सहा ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 170 मैच खेलकर कुल 113 शिकार (151 कैच+46 स्टम्पिंग) किए.