10 Apr 2025
Credit: BCCI/AP/Getty
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हुआ.
10 अप्रैल (गुरुवार) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ने इस मुकाबले में दो छक्के और एक चौके की मदद से 14 बॉल पर 22 रन बनाए.
इस पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल करियर में 1 हजार बाउंड्रीज (चौके और छक्के) पूरे कर लिए.
विराट कोहली आईपीएल में एक हजार ब्राउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अब तक 721 चौके और 281 छक्के लगाए हैं.
इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आईपीएल में कुल 920 बाउंड्रीज लगाए थे.
शिखर धवन के बाद डेविड वॉर्नर (899), रोहित शर्मा (885*) और क्रिस गेल (761) का नंबर आता है.
IPL में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज 1001*- विराट कोहली 920- शिखर धवन 899- डेविड वॉर्नर 885*- रोहित शर्मा 761- क्रिस गेल