कोहली ने IPL में बनाया एक और रिकॉर्ड, वॉर्नर को पछाड़ा, रोहित शर्मा तो काफी पीछे

20 Apr 2025

Credit: BCCI/PTI/IPL

आईपीएल 2025 के मैच नंबर-37 में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ.

20 अप्रैल (रविवार) को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की.

आरसीबी की जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अहम योगदान रहा. कोहली ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 बॉल पर नाबाद 73 रन बनाए. 

कोहली के IPL करियर का ये 59वां अर्धशतक रहा. कोहली ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. 

कोहली के आईपीएल में अब 67 फिफ्टी प्लस स्कोर (8 शतक और 59 फिफ्टी) हो चुके हैं.

कोहली ने डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया. वॉर्नर ने आईपीएल में 184 मैच खेलकर कुल 66 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए.

डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में 62 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि वॉर्नर मौजूदा सीजन का पार्ट नहीं हैं.

IPL में सर्वाधिक 50+ स्कोर 67 विराट कोहली 66 डेविड वॉर्नर 53 शिखर धवन 45 रोहित शर्मा 43 केएल राहुल 43 एबी डिविलियर्स