'उम्मीद है चीयरलीडर्स नहीं नाचेंगी...', IPL को लेकर गावस्कर का अल्टीमेटम, VIDEO 

14 MAY 2024

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के ल‍िए स्थग‍ित किया गया था. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL

लेकिन अब IPL 2025 के मुकाबले 17 मई से दोबारा शुरू होंगे, जहां पहला मुकाबला RCB और KKR के बीच खेला जाएगा. 

इसी बीच सुनील गावस्कर ने हाल ही में हुए आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति सम्मान जताने के लिए IPL में गरिमामय माहौल बनाए रखने की अपील की है. 

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें अब कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल 3 जून को होगा. 

गावस्कर ने कहा- IPL दोबारा शुरू हो रहा है, लेकिन हमें इस समय थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए. हाल ही में हुए आतंकी हमलों में कई लोग मारे गए हैं. 

इसलिए मैच के दौरान म्यूजिक या डांस करने वाली चीयरलीडर्स जैसी चीजों से बचा जाए. हमें उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए जो इस वक्त दुख में हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा- मुझे उम्मीद है कि जब आईपीएल फिर से शुरू होगा तो कोई संगीत नहीं बजेगा और लड़कियां नाचती नहीं दिखेंगी. 

गावस्कार ने कहा- कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, खेल खेले जाने चाहिए, भीड़ को आने दिया जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ क्रिकेट हो. कोई डांस नहीं, कोई डीजे नहीं होना चाहिए.

VIDEO