IPL डेब्यू में धमाल के बाद इस क्रिकेटर ने छुए नीता अंबानी के पैर, VIDEO

24 Mar 2025

Credit: Mumbai Indians/BCCI/PTI/Getty

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

इस मुकाबले में मुंबई के लिए स्पिन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर ने कमाल का प्रदर्शन किया. 24 साल के विघ्नेश ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 3 विकेट चटकाए. 

विघ्नेश ने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करके इस मैच में मुंबई की वापसी कराई थी.

मुकाबले के बाद विघ्नेश पुथुर को MI का 'बेस्ट बॉलर' अवॉर्ड हासिल हुआ. विघ्नेश ने MI की मालकिन नीता अंबानी से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उनके पैर छुए. 

विघ्नेश ने कहा, 'मैं MI फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इन खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा. मैं बहुत खुश हूं. टीम, हम जीत सकते थे.'

विघ्नेश ने आगे कहा, 'खास तौर से हमारे कप्तान सूर्या भाई का धन्यवाद, जिन्होंने काफी सपोर्ट किया. इसलिए मुझे कभी इतना दबाव महसूस नहीं हुआ. मेरा समर्थन करने के लिए सभी साथियों का धन्यवाद.'

देखें वीडियो

विघ्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं और उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं. बड़ी बात यह है कि केरल के लिए सीनियर लेवल पर विघ्नेश ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. 

विघ्नेश पुथुर ने केरल टी20 लीग के पहले सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम का ध्यान खींचा. फिर विघ्नेश को MI की ओर से ट्रायल के लिए बुलाया गया.

ट्रायल के दौरान विघ्नेश ने अपनी सटीकता और दबाव में भी शांत रहने की क्षमता से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फिर जब आईपीएल 2025 की नीलामी हुई, तो मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा.